सुखाड़ से निपटने को ले कृषि मंत्री बादल ने अधिकारियों के साथ की आपातकालीन बैठक,दिए निर्देश

गढ़वा में 1.5 प्रतिशत रोपाई,   पलामू में 0.25 रोपाई और लातेहार में तीन प्रतिशत रोपाई

रांची : मानसून की बेरुखी से किसानों का हाल पस्त हो गया है.खेतों में पानी नहीं होने से रोपाई नहीं हो पाई है. इससे सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने इस स्थिति से निपटने और कोई अन्य विकल्प तलाशने के लिए मंगलवार को विभागीय अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक गहन चर्चा किया है. बैठक में सभी 24 जिले के कृषि विज्ञानिक,बिरसा कृषि विद्यालय के कुलपति, कृषि शोधकर्ता, कृषि निर्देशक निशा उरांव, कृषि सचिव अबु बक्कर शामिल हुए.  

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि सुखाड़ से निपटने और किसानों को कैसे राहत दिया जाय, इसपर हमने एक आपातकालीन बैठक किया है.आने वाले दिनों में कैबिनेट की बैठक में किन चीजों को लेकर जाना है,किन चीजों को आपदा में लेकर जानना है,किसानों को ऐसा क्या दिया जाय जिससे किसानों को सहयोग मिल सके, इसपर चर्चा किया है. मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों मैंने पलामू प्रमंडल का दौरा किया था. गढ़वा में 1.5 प्रतिशत रोपाई,   पलामू में 0.25 रोपाई और लातेहार में तीन प्रतिशत रोपाई हुई है. यह दो तीन दिन पहले की रिपोर्ट है. हमने संबंधित जिले के डीसी से लिया है.

मंत्री ने कहा कि विभागीय सचिव से भी इसपर चर्चा किया. एक एसओपी तैयार करने का निर्णय लिया गया है. यह सभी जिले को बहुत जल्द उपलब्ध किया जायेगा. जरुरत पड़ी तो बीज उनुदन में और बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव लाया जायेगा. हरे चारे के बीज में सब्सिडी दिया जायेगा.

मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के साथ है. उनकी समस्या सरकार की समस्या होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *