बिरसा कॉलेज में कंप्यूटर लैब का विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने किया उद्घाटन

खूंटी: जिला प्रशासन एवं टीसीआई लिमिटेड के सीएसआर मद फंड से बिरसा कॉलेज में अधिष्ठापित कंप्यूटर लैब” का गुरुवार को स्थानीय विधायक नीलकण्ठ सिंह मुंडा ने किया। समारोह में उपायुक्त लोकेश मिश्रा, टीसीआई लिमिटेड के वरीय नवीन गुप्ता, वरीय उपाध्यक्ष उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक श्री मुंडा ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में हर क्षेत्र में कंप्यूटर प्रशिक्षण की काफी आवश्यकता है, आज अधिकांश कार्य ऑनलाइन माध्यम से हो रहें है। इसलिए छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेना काफी आवश्यक है। बिरसा कॉलेज में अधिष्ठापित कंप्यूटर लैब की सहायता से यहां पढ़ने वाले बच्चें कंप्यूटर का अच्छे से प्रशिक्षण ग्रहण कर पाएंगे, जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर एवं विकास कार्यों को लेकर भी उन्होंने कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला एवं हर संभव अपना सहयोग करने की बात कही।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कहा कि आज का दिन काफी हर्ष का दिन है, लंबे समय के बाद बिरसा कॉलेज में कंप्यूटर लैब का अधिष्ठापन जिला प्रशासन एवं TCI फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से हो रहा है। आने वाले समय में यहां के छात्र-छात्राएं कंप्यूटर की बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे, साथ ही कोडिंग, डेवलपिंग एवं सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में भी उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। जिससे वह प्रशिक्षित होकर आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकें। इस दौरान उन्होंने टीसीआइ फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि खूँटी जिले में टीवीआई फाउंडेशन का बहुमूल्य योगदान रहा है, वह हर क्षेत्र में जिला प्रशासन को सीएसआर के तहत सहयोग करते रहे हैं।
टीसीआई लिमिटेड के नवीन गुप्ता ने कहा कि टीसीआई फाउंडेशन जिले में सिलाई सेंटर, विद्यालय एवं सेनेटरी नैपकिन प्लांट का भी संचालन कर रही है। आज कम्प्यूटर लैब का भी अधिष्ठापन जिला प्रशासन एवं टी सी आई के संयुक्त प्रयास से संभव हो पाया है, जो काफी ऐतिहासिक है। आने वाले दिनों में हम जिला प्रशासन के साथ मिलकर सीएसआर के तहत और भी बेहतर कार्य करेंगे। वहीं उद्घाटन कार्यक्रम में बिरसा कॉलेज की प्रिंसिपल ने कम्प्यूटर लैब अधिष्ठापन को लेकर जिला प्रशासन एवं टीसीआई लिमिटेड के प्रति आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *