बंगाल कैशकांड पर बोले विधायक सीपी सिंह, अनाड़ी पकड़े गए खिलाड़ी सदन के अंदर हैं…
रांची : पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के तीन विधायकों के पास भारी मात्रा में रुपए की बरामदी पर भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि इस खेल में अनाड़ी पकड़े गए और खिलाड़ी फरार हो गए और सदन के अंदर हैं। उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेसियों पर हंसी आ रही है। मात्र 16लाख में बिक गए। इससे पहले भी कांग्रेसियों ने ठेला और खोमचा वाले पर मामला दर्ज किया था।
उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज करने वाले को जब 18 घंटे पहले पता था तो इतने समय के बाद एफआईआर क्यों किया गया। इसमें बड़ी बात सामने आ सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी और अल्पसंख्यक को बलि का बकरा बनाया है। कांग्रेस हमेशा से आदिवासी विरोधी रही है।साथ ही अल्पसंख्यकों का सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल करती आई है।

