हाईकोर्ट में विधायक बंधु तिर्की ने जमानत के लिए दायर की याचिका
रांचीः विधायक बंधु तिर्की आय से अधिक संपत्ति मामले में जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने सीबीआई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में क्रिमिनल अपील दाखिल की है. जिसमे कहा गया है कि सीबीआई ने मामले में आरोप साबित नहीं किया है. ऐसे मे तिर्की को मामले में राहत मिलनी चाहिये. कोर्ट से सीबीआई के फैसले को रद्द करने की मांग की गयी है. बताते चलें कि 28 मार्च को सीबीआई की विशेष अदालत ने बंधू तिर्की को आय से अधिक संपत्ति मामले में तीन साल की सजा सुनायी है. इसके साथ ही जुर्माना भी लगाया है. तिर्की पर 2005 से 2009 तक आय से अधिक लगभग साढ़े छह लाख रुपये अर्जित करने का आरोप है.

