विधायक अंबा प्रसाद ने पतरातू में किया सौर ऊर्जा से संचालित जल मीनार एवं छठ घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास
पतरातू:पतरातू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पतरातू बस्ती तालाब में छठ घाट निर्माण एवं रेल श्रमिक उच्च विद्यालय में सौर ऊर्जा द्वारा संचालित पानी टंकी का शिलान्यास स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा किया गया। उक्त दोनों योजनाओं का क्रियान्वयन 15वें वित्त आयोग से होगा जिसका शिलान्यास सोमवार को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा शिलापट अनावरण एवं नारियल फोड़कर किया गया। वही इससे पूर्व शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक अंबा प्रसाद को भव्य तरीके से ढोल नगाड़ों एवं माला पहना कर स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया। इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि आम जनमानस की समस्याओं का समाधान एवं पूरे विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है जिसके लिए मैं सदैव तत्पर एवं कार्यरत हूं। ग्रामीणों में काफी हर्ष का माहौल देखा गया ग्रामीणों ने विधायक को इस कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि इसी तरह क्षेत्र का चौमुखी विकास करते रहिए। मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि कृष्णा सिंह, स्थानीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य ज्योति गुप्ता उप मुखिया पूजा देवी, सुषमा सिंह, शकुंतला देवी ,सुमन देवी ,भूषण गिरी, अवधेश सिंह, धनंजय सिंह ,प्रकाश सिंह ,थालेश्वर सिंह, संजना पाठक, पुष्पा देवी, प्रमिला देवी, द्रोपति देवी, सरिता देवी, पूनम देवी, गुड़िया देवी, बसंती देवी एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

