मिथिलांचल के लोगों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का ट्वीट , अहां सब जुरायल रहू, यूजर ने लिखा है कि बड़ नीक लिखली
।
पटनाः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मिथिलांचल के लोगों को ट्वीट कर जुड़ शीतल त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है, जुरायल रहू। उन्होंने लिखा है कि सुबह-सुबह बड़े-बुजुर्ग खुद से छोटे के सिर पर शीतल जल देकर आशीर्वाद देते हैं। इस पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं। लिखा है कि मिथिलांचल के संस्कृति सं जुड़ल महान पावनि जुड़ को शीतल आ नव वर्ष के सब मैथिल लोकनि के बधाई आ शुभकामना। अहि पावनि में बड़का-बुजुर्ग छोट केर माथा पर भोरे-भोर पइन द क जुड़-शीतल पावनि संग नव वर्ष के आगमनक स्वागत करइत छइथ, ताकि भरि साल शीतलता बनल रहे। जुरायल रहू। इस पर एक यूजर ने लिखा है कि बड़ नीक लिखली। एक यूजर ने ट्वीट किया है कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में अहां के मैथिली में ट्वीट देखि मोन प्रसन्न भ गेल। एक यूजर ने लिखा है कि आपने मिथिलांचलवासियों का मन मोह लिया। हालांकि, कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया है।

