झारखंड मिथिला मंच का14-16तीन दिवसीय सांस्कृतिक महाकुंभ,साहित्यकार महेंद्र मलंगिया को 51हजार से किया जायेगा सम्मानित: मनोज मिश्र

रांची: झारखंड मिथिला मंच के तत्वावधान में 14 से 16 अप्रैल तक तीन दिवसीय मिथिला महोत्सव स्थानीय हरमू मैदान में आयोजित किया जाएगा।

जिसमे14 को अरगोड़ा स्थित लेक गार्डन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को बसंत विहार स्थित मिथिला दलान में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। मंच के अध्यक्ष मनोज मिश्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तीन दिवसीय महाकुंभ में मिथिला की संस्कार और संस्कृति की झलक प्रदर्शित किया जायेगा। साथ ही मेला परिसर में मिथिला संस्कृति पर स्टॉल लगाया जाएगा। खासकर मिथिला पेंटिंग,मिथिलांचल के एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन का स्वाद लोग ले सकेंगे। रांची में बसे लाखों मैथिली भाषा भाषियों को संस्कृति संस्कार के साथ-साथ अपनी भाषा के लिए विश्व की सबसे प्रसिद्ध मीठी भाषा से अपने नई पीढ़ी को मजबूत करने का समागम के माध्यम से अवगत कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि महोत्सव को मिथिलामय बनाने के लिए मिथिलांचल के प्रसिद्ध गायक पंडित हरिनारायण झा,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित गायिका डॉ. रंजना झा, माधवी राय,दिलोवर राज, जूली झा,नवोदिता,बाल कलाकार मास्टर स्वास्तिक भरद्वाज,पूनम मिश्रा,ज्योति मिश्रा सहित कई कलाकार इस महोत्सव को मिथिलामय करेंगे।
वहीं मंच के अन्य सदस्य संतोष झा ने कहा कि महोत्सव को सफल बनाने के लिए शहर में होंडिंग बैनर से सजाया जाएगा। सीएम हेमंत सोरेन,पेयजल एवम स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ,रांची के विधायक सीपी सिंह और हटिया के नवीन जायसवाल के द्वारा महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल से रांची के विभिन्न मुहल्ले में बसे सभी मिथिलांचल के लोगों को हकार देने के लिए तीन रथ निकलेगी।
श्री झा ने कहा कि झारखंड मिथिला मंच द्वारा इस वर्ष का अक्षर सम्मान-2023 मैथिली साहित्य के प्रतिष्ठित एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार महेंद्र मलंगिया को प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें मिथिला महोत्सव के दूसरे दिन पहले सत्र में मुख्य अतिथि द्वारा दिया जाएगा। सम्मान के रूप में साहित्यकार को ₹51000 नगद अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। महोत्सव में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। इस प्रेसवार्ता में सियाराम झा सरस,डॉ. कृष्णमोहन झा,पवन झा,सर्वजीत चौधरी,सुनील झा सहित,भुवनकिशोर झा कई सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *