मंत्री सुरेंद्र यादव बोले-मैंने ऐसा तो नहीं कहा, मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया
पटना : सेना पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करके विवादों में आने वाले बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव ने शुक्रवार को इसपर सफाई देते हुए कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा था उन्होंने मीडिया पर ही तोड़-मरोड़ कर बयान को प्रसारित करने का आरोप लगा दिया।
कटिहार के प्रभारी मंत्री और वरिष्ठ राजद नेता सुरेंद्र यादव ने कहा कि वह खुद बचपन से सेना में जाना चाहते थे लेकिन वह संभव नहीं हुआ है। वे सेना में भले नहीं जा पाए हो, लेकिन लोगों के आशीर्वाद से राजनीति में है। हालांकि, उनके परिवार के कई लोग आज भी सेना में है। उनका पूरा परिवार सेना का सम्मान करता है। किसी भी तरह से सेना को ठेस पहुंचाना उनकी मंशा नहीं रहा है। मैंने सेना के प्रति कोई असम्मानजनक बात नहीं कही थी।
उन्होंने कहा-हां, मैंने अग्निवीर योजना पर सवाल किए थे। अग्निवीर में चार साल की नौकरी को लेकर मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल किया था। उन्होंने एक बार फिर से अग्निवीर योजना पर हमला करते हुए इस व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।

