दो दिवसीय दौरे पर कल चतरा जाएंगे मंत्री सत्यानन्द भोक्ता
रांची: झारखंड के मंत्री सत्यानन्द भोक्ता शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर चतरा आएंगे। इस दौरान मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल होंगे। इसके साथ ही 13 मार्च को राष्ट्रीय जनता दल परिवार के द्वारा चतरा परिसदन में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल होंगे। चतरा लोकसभा पूर्व प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में जानेमाने लोक गायक परमानंद भोक्ता और सियाराम पासवान की टीम उपस्थित लोगों का मनोरंजन भी करेंगे।

