मंत्री सत्यानन्द भोक्ता और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष जमील अख्तर ने मांडर उप चुनाव में शिल्पी नेहा तिर्की के लिए मांगा वोट
रांची : मांडर विधानसभा उप चुनाव की तिथि में अब कुछ ही दिन शेष रह गये हैं.सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं और मंत्रियों का दौरा जारी है. वहीं रविवार को मांडर विधानसभा के तुको दिघ्या में मंत्री सत्यानन्द भोक्ता और यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष जमील अख्तर ने संयुक्त रूप से जनसंपर्क कर महागठबंधन के प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की को वोट करने की अपील किया गया.
मंत्री सत्यानन्द भोक्त ने कहा कि झारखण्ड में भाजपा काफी दिनों तक सत्ता में रही.लेकिन विकास नहीं हुआ. यही कारण है की जनता ने विधानसभा चुनाव में नकारने का काम किया.
यूथ कांग्रेस नेता जमील अख्तर ने कहा कि ओबैसी समर्थित प्रत्याशी देव कुमार धान भाजपा का डम्मी उम्मीदवार है.जिस तरह से भाजपा देश तोड़ने का काम कर रही है,उसी तरह से ओबैसी की पार्टी है.
उन्होंने कहा कि मांडर की जनता समझदार है और कांगेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की को वोट करने को तैयार है.
भाजपा लाख कोशिश कर ले,मांडर से महागठबंधन प्रत्यशी शिल्पी नेहा तिर्की ही जीतेगी.
इस अवसर पर चास नगर कांग्रेस अध्यक्ष जमील अख्तर पंचायत अध्यक्ष संभू राम बाल किशुन मोची, लालन मोची, स्लामुल हक, सोनी देवी, कबूतरी देवी उपस्थित थे.

