रामनवमी शोभायात्रा में शामिल अखाड़ाधारियों से
डीसी और एसएसपी की अपील,शोभायात्रा में नशे का नहीं करें सेवन

रांची: राजधानी रांची में रामनवमी शोभायात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन सभी अखाड़े में जाकर समिति सदस्यों के साथ बैठक की है। इसी कड़ी में रातु रोड स्थित शिव दुर्गा मंदिर स्थित सनातन महापंचायत एवम श्री महावीर मंडल के शोभायात्रा के सदस्यों,रामभक्तों के साथ डीसी राहुल कुमार सिन्हा ओर एसएसपी किशोर कौशल ने बैठक कर दिशा निर्देश दिए हैं।


एसएसपी ने कहा कि शोभायात्रा मर्यादित रूप से निकालें। शोभा यात्रा में नशे का सेवन करने से बचना होगा। साथ ही शोभा यात्रा में डीजे नहीं ढोल, नगाड़े ताशा को लेकर चले। यह पारंपरिक है। जिला प्रशासन के द्वारा जो भी रूट निर्धारित है,उसी का फोलो करेंगे।
वहीं डीसी ने कहा कि कोरोना काल के बाद पहली बार वृहत पैमाने पर शोभा यात्रा का आयोजन होगा। लाखों लोग राजधानी की सड़कों पर उतरेंगे। सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों को लगाया गया है। लेकिन अखाड़ा धारियों को जिला प्रशासन का सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि आज आवश्यक है की अपने से बड़े लोगों के अच्छे अनुभव को ले और उसमे जो नई ऊर्जा है उसे डालकर अच्छा गुलदस्ता तैयार करें। इसका शोभायात्रा में पालन करे। उन्होंने कहा की सभी के सहयोग से ही शोभायात्रा शांतिपूर्ण संपन्न हो पाएगा। महावीर मंडल के अध्यक्ष ललित ओझा ने शांतिपूर्ण शोभायात्रा निकालने का भरोसा दिया। वहीं डीसी और एसएसपी ने शोभायात्रा में शामिल रामभक्तों को सम्मानित किया। इस अवसर पर महावीर मंडल के वरीय सदस्य संजय कुमार जायसवाल ने डीसी और एसएसपी को चुनरी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *