कारगिल दिवस पर शहीद केरोबिन तिग्गा की प्रतिमा पर म मंत्री सत्यानन्द भोगता ने श्रधांजलिअर्पित की
रांची : राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोगता मंगलवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर चतरा सदर प्रखंड के आरा पंचायत के ग्राम मर्दनपुर स्थित शहीद केरोबिन तिग्गा के प्रतिमा पर श्रधांजलि अर्पित की और उनके पिता लॉरेंस तिग्गा को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लिए मरने वाले शहीद कभी मरते नहीं हैं। वो लोगों के दिलों में हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं। देश के लिए प्राण गवांना सौभाग्य की बात है जो सबको नसीब नहीं होता है। ऐसे लोग सौभाग्यशाली होते हैं। उनके बलिदान के कारण ही हमसब अपने घरों में सुरक्षित हैं। ज्ञात हो कि शहीद केरोबिन तिग्गा भारत पाकिस्तान युद्ध में कारगिल सेक्टर में युद्ध लड़ते हुए शहीद हो गए थे।*