मंत्री सत्यानन्द भोगता ने डिजिटल रोजगार मेला का किया उद्घाटन
रांची :राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोगता ने बुधवार को डोरंडा स्थित पलाश ऑडिटोरियम में आयोजित श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण के द्वारा तैयार किए गए नए वेब पोर्टल यथा आई. टी. आई पोर्टल एवं डिजिटल रोजगार मेला का दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया। इस उदघाटन कार्यक्रम में मंत्री भोगता के आगमन पर वरीय अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। ततपश्चात टाटा ग्रुप और अडानी ग्रुप के साथ प्रशिक्षण और प्लेसमेंट को लेकर अहम समझौता किया गया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि यह डिजिटल रोजगार मेला युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर एक बहुत महत्वपूर्ण कड़ी है। झारखंड सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने को लेकर काफी संवेदनशील और प्रयासरत है। श्रम विभाग का यह डिजिटल प्रयास काफी सराहनीय है। इस दौरान श्रम विभाग सचिव प्रवीण टोप्पो, निदेशक नेहा अरोड़ा, निदेशक पवन कुमार कई जिलों के श्रम अधीक्षक समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

