चतरा पहुंचे मंत्री संजय प्रसाद यादव, टंडवा में संचालित परियोजनाओं के अधिकारियों के साथ किया बैठक

चतरा (गणादेश) : श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा उद्योग विभाग के मंत्री संजय प्रसाद यादव शनिवार को चतरा पहुंचे। उनके आगमन पर उपायुक्त रमेश घोलप ने आभार प्रकट करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात मंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त, चतरा की उपस्थिति में महाप्रबंधक, एनटीपीसी, मगध संघ मित्रा क्षेत्र, आम्रपाली चन्द्रगुप्त, अशोका, पूर्णाडीह एवं संबंधित निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधिगण, रैयत, समेत अन्य संबंधित के साथ बैठक हुई। बैठक में उन्होंने परियोजना क्षेत्र में चलने वाले वाहनों, खनिज, परियोजनाओं में कार्य करने वाले कर्मी, रैयतों को पुनर्वास एवं पुनः स्थापन के तहत मुआवजा भुगतान, कर्मियों को मिलने वाले लाभ, कितने मजदूर कार्य कर रहे हैं, कितने मजदूर स्थानीय हैं। मजदूरों को नियमसंगत दी जाने वाली सुविधाओं, पेयजलापूर्ति, समेत अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की क्रमवार जानकारी लेते हुए परियोजनाओं के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा परियोजना क्षेत्र में कितने मजदूर कार्य कर रहें हैं उसमें कितने स्थानीय है मजदूरों को नियमसंगत मानदेय दिया जा रहा है या नहीं, मजदूरों को नियम संगत दी जानी वाली सुविधाओं का सूची उपलब्ध कराये। मौके पर पर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम समेत संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *