एनडीए से मंत्री मुकेश सहनी आउट
पटनाः बिहार के मंत्री मुकेश सहनी को एनडीए ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वीआइपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने मंगलवार को कहा कि हमारी ताकत बढ़ रही थी, जो सहयोगी दल को बर्दाश्त नहीं हुआ। इसलिए मुझे एनडीए से बाहर कर दिया गया है। यूपी के बाद बिहार में बोचहां विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर वीआइपी और बीजेपी के बीच तनातनी चल रही है।

