मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया जलापूर्ति योजना का शुभारंभ
चाईबासा : राज्य सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शनिवार को पुनर्गठित चाईबासा शहरी जलापूर्ति योजना का शुभारंभ किया। उक्त योजना अंतर्गत पांच जल मीनारों के माध्यम से चाईबासा शहर के कुल 21 वार्डों के साथ-साथ शहर के बाहर 1 किलोमीटर परिधि तहत ग्रामीण क्षेत्रों में वासित जनसमूह को पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इस दौरान मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज बहुप्रतीक्षित जलापूर्ति योजना जनता को समर्पित करते हुए मैं खुद को उत्साहित महसूस कर रहा हूं, क्योंकि यह जलापूर्ति योजना चाईबासा शहर वासियों के साथ-साथ मेरे लिए भी एक स्वप्निल योजना था, जिसका इंतजार वर्ष 2013 से किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि मेरे साथ यहां उपस्थित सभी शहरवासी और वार्ड परिषद सदस्य योजना से अवगत हैं तथा योजना को मूर्त रूप देने में विभाग के साथ यहां के सभी लोगों का बहुमूल्य योगदान रहा। उन्होंने कहा कि 2019 में झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठित सरकार में जब मुझे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की जिम्मेवारी मिली, तो मेरे द्वारा सबसे पहले चाईबासा शहरी जलापूर्ति योजना का समीक्षा किया गया तथा विभागीय पदाधिकारियों को इसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश देते हुए योजना पर सतत निगरानी रखी गई। उन्होंने कहा कि राज्य अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति हेतु जल जीवन मिशन के तहत राज्य को एक बहुत बड़ा लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें तकरीबन 61 लाख ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में जलापूर्ति सुनिश्चित किया जाना है। जिसमें अभी तक हमारे राज्य में कुल 14 लाख ग्रामीण घरों में जलापूर्ति सुनिश्चित की गई है।
योजना के संबंध में जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता ने बताया गया कि योजना के तहत अभी तक तकरीबन 10 हजार घरों में जल संयोजन किया गया है तथा लक्ष्य के अनुरूप शेष घरों में जल संयोजन को सुनिश्चित करने हेतु कार्य योजना प्रगति पर है। इस अवसर पर चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, ज़िलापरिषद अध्यक्षा सुश्री लक्ष्मी सुरेन की मौजूदगी तथा अभियंता प्रमुख रघुनंदन शर्मा, कोल्हान अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार, 20 सूत्री कार्यक्रम सदस्य त्रिशानु राय, नगर परिषद चाईबासा के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार सहित सांसद प्रतिनिधि, नगरपरिषद चाईबासा अंतर्गत सभी वार्ड परिषद सदस्य उपस्थिति रहे।

