मंत्री बन्ना गुप्ता ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का किया शुभारंभ
रांची: जेल मोड़ स्थित बिरसा मुंडा फन पार्क में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उद्घाटन किया। योगाभ्यास कार्यक्रम में विधायक सीपी सिंह, प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखण्ड आलोक त्रिवेदी, संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विद्यानंद शर्मा पंकज, निदेशक आयुष सीमा कुमारी उदयपुरी, निदेशक प्रमुख डा0 सी0के0 शाही, उपनिदेशक डा0 लाल मांझी, जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डा0 सच्चिदानंद सिंह ने योगा कार्यक्रम में भाग लिया।

