मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और नौकर जहांगीर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
रांची: ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर को जेल भेज दिया है। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद पीएमएलए कोर्ट में ईडी ने दोनों को पेश किया। जहां ईडी ने कोर्ट से इन दोनों की रिमांड की मांग नहीं की। जिसके बाद मंगलवार को पीएस संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर को न्यायिक हिरासत में होटवार जेल भेजे दिया गया। दरअसल कोर्ट से अनुमति लेने के बाद जांच एजेंसी इन दोनों से पिछले 14 दिनों से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि ईडी की छापामारी के दौरान मंत्री के पीएस संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम समेत अन्य ठिकानों से मिले 35 करोड़ 23 लाख कैश मिलने के बाद दोनों की गिरफ्तारी सात मई को हुई थी। जिसके बाद रिमांड में लेकर पूछताछ शुरु हुआ। इस दौरान मिले इनपुट्स के आधार पर ईडी ने टेंडर मैनेज, कमीशन समेत अन्य मामले को लेकर झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम को 14 मई को एयरपोर्ट रोड़ स्थित ईडी ऑफिस समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया था। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद 15 मई को इसी सिलसिले में मंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद आलमगीर आलम को छह दिनों की रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है। आज रिमांड का पांचवा दिन है। वहीं, ईडी की टीम ने मंत्री आलमगीर आलम, पीएस संजीव लाल और नौकर जहांगीर को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर चुकी है। जिसमें कई अहम खुलासे हुए है।