क्लस्टर एवं मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधा जरूरी : उपायुक्त
खूंटी: लोकसभा निर्वाचन- के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में क्लस्टर एवं मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुचारु रुप से होने के निमित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मो. परवेज, जोनल दंडाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी व अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे। बैठक में संबंधित अधिकारियों से पोलिंग पार्टी तथा सीआरपीएफ के जवानों के रुकने के लिए कलस्टरों एवं मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की प्रखंडवार जानकारी ली गई। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
इस दौरान संबंधित अधिकारियों से मतदान के दिन कलस्टर एवं बुथों पर पेयजल, बिजली, शौचालय, रनिंग वाटर, रैम्प सहित उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की विस्तार से जानकारी ली गई। संबंधित अधिकारियों को बुथों पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था यथाशीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया कि कलस्टरों पर आवश्यकता के अनुरुप पेयजल के लिए टैंकरों, पंखा, बिजली, लाईट आदि की व्यवस्थाएं पुलिस विभाग द्वारा कराई जाएगी। मौके पर संबंधित अधिकारियों को उक्त व्यवस्थाएं मतदान तिथि से पूर्व सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। निर्देशित किया गया कि संबंधित अधिकारी अपने स्तर से प्रत्येक कलस्टर और मतदान केंद्र का निरीक्षण करें और व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक पहल करें।