लायंस क्लब समर्पण की मेंबर्स ने मानसून सेलिब्रेट किया
रांची: लायंस क्लब समर्पण रॉची की मेंबर्स ने अपनी सहेलियों को आमंत्रित किया है। सबके साथ मानसून सेलिब्रेट किया। इसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। डान्स, गाना के साथ जिसमें खाना, संगीत, नृत्य और खेल शामिल हैं। सभी में समय के साथ अपने को अपडेट रखते हुए लेटेस्ट डिज़ाइनर वियर पहन के उपस्थित थी। सभी सेलिब्रिटी से कम नहीं दिख रही थी। माहौल बहूत ही रंगीन था। सभी में बोहोत इंजॉय किया एवं आगे ऐसे प्रोग्राम होते रहे ऐसा सभी ने कहा साथ ही
आज सभी ने छाता और काला चश्मा पहन के रैम्प वॉक किया सभी उम्र की महिलाओं ने पार्टिसिपेट किया । सबसे बेहतर करने वाले को पुरस्कृत किया गया। सोलो डान्स किया है एवं सभी मेंबर ने कैटवॉक किया अपने छाता और चश्मे पहनकर स्टाइल स्टाइल देती देखी गई है सभी मेंबर ने मॉनसून सीज़न को काफ़ी एन्जॉय किया एवं कई गेम्स भी हुए हैं। स्पेशल गेस्ट मंजुला थीं। इस अवसर पर Ln सुमीता जी, Ln संगीता जुलका जी, Ln सीमा जी , Ln रीना जी, Ln निकिता जी ,Ln राखी जी ,Ln सारिका जी, Ln मनीषा जी ,Ln अनीता जी ,Ln भावना ,Ln रेनू जी ,Ln हेमा जी ,Lnनीलम जी ,Ln रसमी जी, गेस्ट_ किरणजी, स्मिताजी, पुनमजी। मधुरीजी, सीमा रे उपस्थित थी.!

