ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन के सदस्यों ने बिहार के शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर दिया ज्ञापन

दिवाकर कुमार/परवाहा

बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ० चंद्रशेखर से ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन के सदस्यों ने संस्थापक राशिद जुनैद के नेतृत्व में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर विस्तार पूर्वक अपनी समस्याओं से माननीय शिक्षामंत्री को अवगत कराया।दिए गए ज्ञापन के संदर्भ में संस्थापक राशिद जुनैद ने बताया कि 31 जुलाई 2023 को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के द्वारा ज्ञापांक 202 के आलोक में कोचिंग संस्थानों को सुबह 9:00 बजे से पहले और संध्या 4:00 बजे के बाद संचालन की बात कही गई है। जो निराधार और बिहार के शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने वाला कदम है। उक्त के विरोध में माननीय मंत्री जी को ज्ञापन देकर उनसे संवेदनापूर्वक विचार करने आग्रह किया गया है। आगे राशिद जुनैद ने कहां कि बिहार की उच्चतर शिक्षा व्यवस्था मुख्य रूप से कोचिंग संस्थानों के माध्यम से ही प्रगतिशील है। कोविड काल के बाद बिहार में कोचिंग की गुणवत्ता काफी बढ़ी है। बिहार के बच्चे अब दिल्ली, कोटा की जगह बिहार से ही पढाई कर देश को गौरवान्वित कर रहे हैं। ऐसे में अनुचित समय की बाधा उत्पन्न करना बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर गहरा चोट है। और उच्च शिक्षा सीधे तौर पर प्रभावित होगी। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए छात्रों को बिहार से बाहर जाना पड़ेगा जिससे राज्य की लगभग सैकड़ों करोड़ का राजस्व का नुकसान होगा वही 7- 8 लाख रोजगार प्रभावित होंगे और तकरीबन 90 फ़ीसदी कोचिंग संस्थान बंद होने के कगार पर आ जाएंगे। एक प्रश्न के जवाब में राशिद जुनैद ने बताया कि एसोसिएशन शिक्षा विभाग के पूर्व के पत्रों का स्वागत करती है जिसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों की पढ़ाई बेहतर करने एवं शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षण करवाने की बात कही गई है। लेकिन इसकी आड़ में कोचिंग संस्थानों को टारगेट करना बिल्कुल भी अनुचित है। आइपका की बातों को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा मंत्री ने जल्द उच्चस्तरीय बैठक कर कोचिंग संस्थानों की समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया। ईस मौके पर एसोसिएशन के सदस्यगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *