जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश के मार्गदर्शन में बैठक का आयोजन
रांची : झालसा रांची के निदेशन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा, खूंटी अध्यक्ष सत्य प्रकाश के मार्गदर्शन में डालसा खंूटी के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शामिल अर्द्ध विधिक स्वयं सेवकों के साथ झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार की दो महात्वाकांक्षी योजनाएं- मिशन वात्सल्य और सहयोग को प्रभावी तरीके से लागू करने के संबंध में आवश्यक विचार-विमर्श किया गया।
मौके पर उन्होंने बताया कि मिशन वात्सल्य के तहत सड़क पर घुमते दिखते बच्चों तथा सहयोग के अंतर्गत परित्यक्त और शोषित महिलाओं को संरक्षण प्रदान कर उन्हें पुर्नवासित करने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि बच्चों और महिलाओं के बेहतरीन जीवन के लिए उक्त दोनों योजनाओं को संबंधित विभाग और स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से जिले में प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु आपसी समन्वय और विषय वस्तु की समझ आवश्यक है। साथ ही हितघारकों को योजनाओं के बारे में समुचित जानकारी होनी चाहिए।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा, खूंटी अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश ने मौके पर कहा कि विधिक सेवा प्राधिकारण समाज के पीड़ित एवं शोषित वर्ग के संरक्षण तथा उनके समान्य जन-जीवन हेतु निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी अभिभावकों की देखरेख के अभाव में दिखने वाले घुमंतू बच्चों या शोषित, जरुरतमंद महिलाओं को उक्त योजनाओं के तहत संरक्षण प्रदान कर सरकार द्वारा प्रदत विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उनको मुख्यधारा में लाना विधिक सेवा प्राधिकारण का प्रमुख उद्येश्य है।
उन्होंने कहा कि वैसे बच्चे जो कम उम्र में ही नशे का शिकार हो जाते हैं या फिर जिनकी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने की संभावना हैं, उनके साथ संवेदनशीलता के साथ व्यवहार कर उनकी मनोदशा को समझकर उनके बेहतर भविष्य निर्माण के लिए आपसी समन्यव के साथ कार्य करना होगा।
मौके पर डालसा, खूंटी सचिव श्री मनोरंजन कुमार सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष, डीसीपीयू व सीडब्ल्यूसी के सदस्य उपस्थित थे।