9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर संथाल समाज की बैठक
कुजू : पंचायत भवन हेसागढा सभागार में रविवार को संथाल समाज दिशोम माँझी परगना माण्डू टुलिया समिति कि बैठक हुई । जिसका अध्यक्षता प्रखण्ड के अध्यक्ष कैलाश टुडू एवं संचालन प्रखण्ड सचिव टीरू सोरेन ने किया। बैठक मैं आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक में वक्ताओं ने मणिपुर में आदिवासी महिला के साथ बलात्कार और नंगा कर सरेआम घुमाने की घटना का जोरदार निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस तरह का आदिवासियों पर अत्याचार का संथाल समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा । केन्द्र के भाजपा सरकार आदिवासियों के विरुद्ध घृणात्मक निति अपना रही है । आदिवासी समाज ने महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू से अनुरोध किया है कि हम आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने का पहल करें । बैठक में मुख्य रूप से केन्द्रीय कोषाध्यक्ष एतवा बास्के, केन्द्रीय उपाध्यक्ष कान्दो मराण्डी, केन्द्रीय सचिव पन्नालाल मुर्मू, केन्द्रीय उपकोषाध्यक्ष प्रदीप सोरेन, प्रखण्ड सचिव टीरू सोरेन, सनु मदन सोरेन (पंचयात समिति सदस्य) चुनूराम बेसरा, बिक्रम सोरेन,रामेश पावरीया, कृष्णा कुमार, मनोज सेरेन, राजकुमार टुडू, छोटेलाल हॉसदा, जगलाल मुर्मू, देवन मराण्डी, सुरेश सोरेन, आशिन हॉसदा, मुकेश मुर्मू,चेतलाल माँझी, जगदीश मुर्मू, सुधीर हेम्ब्रोम, कुलेश्वर बेसरा, अनिल कुमार हॉसदा, कमेश्वर मुर्मू, छोटेलाल हॉसदा, सुरेश टुडू, छोटू सोरेन, दाशो हेम्ब्रोम, नरेश हेम्ब्रोम,धर्मेदर हॉसदा, आदि लोग उपस्थित थे।

