झामुमो कार्यालय में आयोजन समिति की हुई बैठक
रांची: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को 10 हरमू स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय (कैंप) में आयोजन सह स्वागत समिति की बैठक हुई।उक्त बैठक में आसन्न 13वे केंद्रीय महाधिवेशन में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों के हर प्रकार के परेशानी रहित सुविधाओं, आवासन, स्वागत इत्यादि बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया ।उक्त बैठक में आयोजन सह स्वागत समिति के सदस्य विनोद कुमार पांडेय, श्री सुप्रियो भट्टाचार्य, चमरा लिंडा, नन्द किशोर मेहता, प्रो. अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार पांडेय, डॉ. महुआ माजी, विकास सिंह मुंडा एवं मुस्ताक आलम उपस्थित हुए।

