असंगठित क्षेत्र के खान मालिकों एवं प्रबंधकों की हुई बैठक
खूंटी:जिला खनन पदाधिकारी की अध्यक्षता में डीएमओ कार्यालय के सभागार में जिले के असंगठित क्षेत्र के खान मालिकों एवं प्रबंधकों की बैठक आयोजित हुई। इसमें जिले के असंगठित क्षेत्र के खानों में कार्यरत श्रमिकों की सुरक्षा एवं व्यवसायिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण/परीक्षण संबंधित तथा खान अधिनियम की विभिन्न धाराओं और खान विनिमय के प्रावधानो को लागू करने एवं जागरुकता को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
मौके पर खान उप निदेशक, चाईबासा क्षेत्र, चाईबासा आर सुधीर ने खदानों में सुरक्षा मानकों पालन यथा- खदान के कामगारों का मेडिकल चेक अप के प्रति जागरुक करने, धूल कण को कम करने उपाय, खानों में प्रबंधक की नियुक्ति सहित अन्य विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने खानों में बारुद का सुरक्षित इस्तेमाल करने विधि की जानकारी देते हुए कामगारों के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग का आयोजन पर जोर दिया। खान उपनिदेषक द्वारा खान श्रम सुविधा पोर्टल की चर्चा करते हुए रजिस्ट्रेषन, खान संचालन से संबधित अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया के संबंध में खान मालिकों एवं प्रबंधकों को विस्तार से जानकारी दी गई।