मजदूर यूनियन की हुई बैठक,लेबर कार्ड बनाने सहित कई मुद्दे पर चर्चा
खूंटी: स्थानीय डाक बंगला परिसर में मंगलवार को मजदूर यूनियन की बैठक सयूम अंसारी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में आगामी 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाने सहित कई मुद्दे पर विमर्श हुआ। सयूम अंसारी ने कहा जिन मजदूरों के पास लेबर कार्ड नहीं बना है उनका कार्ड बनाने के संबंध में विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर गोपाल महतो अनिल महतो तेतरू महतो अरविंद राम कुलदीप राम पवन महतो बबलू नायक रहीम खान कैलाश मांझी बिरसा मुंडा धनेश्वर महतो रामकिशोर हजाम आदि उपस्थित थे।

