उपायुक्त की अध्यक्षता में प्रत्यार्पण एवं पुनर्वास समिति की हुई बैठक
लातेहार: उपायुक्त हिमांशु मोहन की अध्यक्षता में प्रत्यार्पण एवं पुनर्वास समिति की बैठक हुई। बैठक में उग्रवादियों के प्रत्यार्पण एवं पुनर्वास नीति में आंशिक संशोधन एवं उग्रवादियों के प्रत्यार्पण-पुनर्वास नीति के तहत देय विभिन्न सुविधा के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।*
बैठक में उपायुक्त ने आत्म समर्पण करने वाले उग्रवादियों की पूर्ण जानकारी लेते हुए उन्हें ओपन जेल में रखने को लेकर विभाग से प्राप्त निदेशों के अनुरूप समिति द्वारा विचार विमर्श कर संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
*बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, मंडल कारा अधीक्षक, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा उपस्थित थे।

