स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उप प्रमुख अरुण साबू की बैठक
खूंटी: मुरहू प्रखंड कार्यालय सहित क्षेत्रों में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को उप प्रमुख अरुण कुमार साबू की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में 15 अगस्त को झंडोत्तोलन कार्यक्रम की रूप रेखा तय की गई। उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की चर्चा की। साथ ही कहा की प्रखंड क्षेत्र के सभी स्कूल के तीन बच्चे समाजिक स्तर से लागू और कुप्रभाव को दूर करने के सम्बंध में सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन करेंगे।कार्यक्रम में बेहतर से बेहतर परफॉर्म करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।
वहीं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा कि प्रखण्ड में होने वाले कार्यक्रम को समय के अनुसार किया जायेगा। साथ ही पंचायत सचिवालय में समय पर झंडोत्तोलन किया जायेगा। बीडीओ ने कहा कि सभी स्कूलों में जाकर झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेने की बात कही।
इस बैठक में प्रखण्ड प्रमुख , उप प्रमुख,प्रखंड विकास पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मुखिया गण सहित नईमुद्दीन खान, धर्मेंद्र तिवारी, बबलू खान सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

