सीएम आवास पर तीन जनवरी को गठबंधन विधायक दलों की बैठक,सीएम पद को लेकर कल्पना सोरेन पर लग सकती है मुहर !

रांची:जनवरी महीने के इस शीतलहर के मौसम में झारखंड में सियासी पारा गर्म है। कथित जमीन घोटाले में सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के द्वारा भेजे गए समन का जवाब मंगलवार को सीएम कार्यालय से एक बंद लिफाफा ईडी कार्यालय सीएम सचिवालय से कर्मचारी लेकर पहुंचा।उधर ईडी की खत्म होती मियाद के बीच ये सवाल भी गहराने लगा है, कि क्या हेमंत सोरेन अपनी पत्नी के हाथ में मख्यमंत्री की कमान सौंपने वाले हैं। इधर हेमंत सोरेन ने विधायक दल की एक बैठक बुलाई है। इससे पहले महाधिवक्ता राजीव रंजन मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से काफी देर तक चर्चा की है। जाहिर है एक सप्ताह की मोहलत का आखिर दो दिन बचा है, ऐसे में मुख्यमंत्री हर कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।सरफराज अहमद के इस्तीफे को नए पदाधिकारी (सीएम) के लिए खाली की गई सीट के रूप में देखा जा रहा है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि ईडी की किसी भी मुसीबत से पहले सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम की कुर्सी सौंप सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि बुधवार को होने वाली बैठक में कल्पना सोरेन के नाम पर सहमति भी बन सकती है।झारखंड में इस राजनीतिक उथल-पुथल की संभावनाओं के बीच बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने सोरेन सरकार पर हमला बोलते हुए ट्विटर पर कहा, झारखंड में भी बिहार के जंगल राज के जमाने का इतिहास दोहराने का प्रयास हो रहा है. चारा घोटालेबाज लालू प्रसाद के जब सारे पैंतरे फेल हो गए तो राबड़ी देवी को ‘खडाऊ मुख्यमंत्री’ बनाकर लालू जी जेल चले गए. एक के बाद एक सजा हुईं. जेल जाते-आते उनकी पूरी उम्र निकल गई.उन्होंने आगे कहा कि घपले-घोटाले एवं आदिवासियों की जमीन-जायदाद, जल, जंगल, जमीन, पहाड़, लूटकर थोड़े समय में ही बेहिसाब धन-दौलत जमा करने की भूख के चलते केस-मुकदमे में फंसे सोरेन परिवार के एक्सीडेंटल राजकुमार हेमंत सोरेन के सारे पैंतरे फेल हो गये तो वे अब अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाकर खुद जेल जाने की योजना बना रहे हैं।बीजेपी नेता ने यह भी कहा, ‘हेमंत को पता है कि वो इतना घोटाला और गलत काम वो कर चुके हैं कि अब उनका बाकी जीवन जेल जाने-आने और केस मुकदमों में ही कटेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *