मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक
खूंटी :विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को मुरहू प्रखंड परिसर सभागार में सीओ शंकर विद्यार्थी की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। इस दौरान अंचलाधिकारी ने इस बार के मतदान हेतु जानकारी दी।वहीं उप प्रमुख अरुण साबू ने बताया क्या कि इस बार ऐसे दिव्यांग जन और वृद्ध जो चल फिर नहीं सकते हैं,वे अपना मतदान घर में करेंगे। इसके लिए मतदान कर्मियों को फॉर्म 12D भरवाकर आपको 23 अक्टूबर तक देना होगा। उंसके बाद आपको तय दिन के अनुसार मतदान हेतु सूचना दिया जायेगा।उप प्रमुख ने मुखिया जी से आग्रह किया कि अपने अपने पंचायतों में अधिक से अधिक मतदान का प्रयोग के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाए। साथ ही नए मतदाता को जागरूक करें।

