मिशन वात्सलय योजना की प्रगति को लेकर प्रखंड कार्यालय में हुई बैठक
खूंटी: मुरहु प्रखंड सभागार में बुधवार मिशन वात्सलय को लेकर उप प्रमुख अरुण कुमार साबू की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में जिला मुख्यालय से वात्सलय मिशन के पदाधिकारी, बीडीओ, सीडीपीओ, बीईईओ और आंगनबाड़ी सेविका और पंचायत सचिव उपस्थित हुए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों के पलायन,तस्करी, बाल श्रम ,बालविवाह को मुख्य रूप से रोकना था। मौके पर उप प्रमुख अरुण साबू ने कहा कि इसके लिए पंचायत स्तर और प्रखंड स्तर पर टीम गठित कर समुचित सुझाव और सामाधान करने की जरूरत है। बैठक में एक मामले पर चर्चा हुई जिसमे कुछ दिन पहले मुरहू के गोडाटोली पंचायत की एक बच्ची का दुष्कर्म हुआ था। इसमें अभियुक्त को सजा भी हुई। पीड़िता को सरकार द्वारा दिए जाने वाला मुआवजा भी दिया गया। उस मुआवजे को अन्य लोगों ने मिलकर बर्बाद कर दिया।
इस पर बीडीओ ने कहा कि ऐसे मामला को संज्ञान में लाया जाए और तुरंत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि मुआवजे की राशि पीड़िता को दिया जाता है। लेकिन इसमें भी बिचौलिए अपनी रोटी सेंक लेते हैं। इस तरह के मामले संज्ञान आने पर जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी।

