पीएम विश्वकर्मा योजना और नल,जल योजना पर प्रखंड कार्यालय में हुई बैठक,उप प्रमुख और बीडीओ ने दिए निर्देश
प्रखंड क्षेत्र में सभी खराब हैंडपंप को ठीक करने का निर्देश,विश्वकर्मा योजना लाभुकों को मिलेगा कीट
खूंटी: मुरहू प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में जल नल से संबंधित बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत में जल, नल से संबंधित जितने भी सोलर जालमीनार खराब है अथवा जल नल मिशन के तहत पेयजल की समस्या है, अथवा हैंडपंप खराब है। इन सभी से संबंधित आज बैठक हुई है। इसमें पंचायतों के सभी मुखिया की उपस्थिति एवं पेयजल के एसडीओ और अन्य पदाधिकारी पंचयात सचिव उपथिति थे।
वहीं बैठक में उप प्रमुख अरुण साबू ने कहा कि प्रखण्ड कार्यलय के अनुसार लागभग 300 हैंडपंप बनाये जाने हैं। जबकि 30 सोलर जलमीनार को मरम्मत करना है या कार्य के लिए नियंत्रित करने के लिए विभाग के द्वारा संचालित रिपेयर वाहन का रूट चार्ट बनाकर आप बीडीओ को दे ताकि पता रहे की वाहन कहां है, कितने जगह रिपेयर हुआ है ।
इसके बाद पीएम विश्वकर्मा की बेठक शुरू हुई। इसमें जिला उद्योग विभाग से आशीष कुमार आयातित हुए। उन्होंने सभी को बताया कि योजना का लाभ आप 5 मई को प्रखण्ड कार्यालय में आकर कैंप के माध्यम से ले।
आशीष कुमार ने कहा कि जितने भी योग्य लाभुक हैं, उनको ट्रेनिग के दौरान 500 प्रतिदिन भत्ता के साथ में 15000 का टूल किट फ्री मिलेगा। इसमें केटेगरी के अनुसार आप अपने आवेदन को निबंधित करवाएं।

