समाज से लैंगिक भेदभाव मिटाना है : महापौर

रांची : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वार्ड नंबर 35 के पार्षद झिरी लिंडा की ओर से दीपा टोली में एक कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में 50 महिलाओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रांची नगर निगम की महापौर आशा लकड़ा और विशिष्ट अतिथि उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय मौजूद रहे । उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को शॉल देकर सभी का हौसला अफजाई की । सभी 50 महिला समिति को सम्मान स्वरूप दरी दी गई । इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा नृत्य भी पेश किया गया और सभी को बेहतर प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत भी किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि समाज के लैंगिक भेदभाव मिटाकर रहना है महिलाएं आज किसी से कम नहीं है । विशिष्ट अतिथि संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि महिला सशक्तिकरण व लैंगिक समानता का प्रारंभ अपने घर से ही किया जाना चाहिए । कार्यक्रम का संचालन करते हुए वार्ड पार्षद झिरी लिंडा ने कहा कि आज महिलाओं को सम्मानित करते हुए मुझे खुशी हो रही है । उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाओं को उचित स्थान मिलना चाहिए । महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *