बिहार में मैट्रिक का रिजल्ट जारी, 82.91 फीसदी बच्चे हुए पास,शिवांकर इस साल के टॉपर बने

पटना: बिहार में मैट्रिक का रिजल्ट जारी हो गया है। 15 फरवरी से 23 फरवरी के बीच 10वीं बोर्ड की परीक्षा हुई थी। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजों की घोषणा की। इस बार बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पिछले 6 साल में सबसे बेहतर आया है। राज्य में कुल 82.91 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। 2019 में यह रिजल्ट 80.73 फीसदी था। पिछले साल 81.04 फीसदी बच्चे पास हुए थे।
इस बार का पासिंग प्रतिशत 2019 के बाद सबसे अधिक है। शिवांकर इस साल के टॉपर हैं। उन्हें 500 में से 489 नंबर मिले हैं। कुल 16,64,252 बच्चे बैठे थे जिसमें से 8,58,785 लड़कियां थीं और 8,05,467 लड़के थे। इनमें से 13,79,842 छात्र पास हो गए हैं। इसमें लड़कों के पास होने वाली संख्या 6,80,293 है जबकि 6,99,549 लड़कियां पास हुई हैं। बात करें इस साल के पासिंग प्रतिशत की तो पिछले कई साल का रिकॉर्ड टूट गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *