बिहार में मास्टर साहब का हालः हेडमास्टर की परीक्षा में फेल हो गए 12634 गुरुजी

पटनाः बिहार में शिक्षा व्यवस्था का हाल यह है कि हेडमास्टर बनने वाले 12634 गुरुजी परीक्षा में ही फेल हो गए। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में 13055 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 31 मई को यह परीक्षा ली गई थी। इसमें न्यूनतम कट ऑफ के आधार पर सिर्फ 421 अभ्यर्थी ही सफल रहे। बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का परिणाम जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर मार्क्‍स शीट कालम से डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें उम्मीदवार अपना अनुक्रमांक एवं जन्म तिथि या रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्म तिथि डालकर डाउनलोड कर सकते हैं। चयनित 421 उम्मीदवारों में सामान्य कोटि के सामान्य वर्ग के 99, अनुसूचित जाति के 21, अनुसूचित जनजाति के एक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 103 एवं पिछड़ा वर्ग के 140 उम्मीदवार शामिल हैं। सामान्य का कटआफ 48 रहा। इसमें अंतिम अभ्यर्थी एक महिला रही। आर्थिक रूप से कमजोर पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 34 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं तथा दिव्यांगों के लिए न्यूनतम 32 प्रतिशत अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की गई। आयोग की ओर से प्रश्न व उत्तर पुस्तिका शृंखला दर्ज नहीं होने के कारण 87 उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित करते हुए उनके ओएमआर को रद कर दिया। इन उम्मीदवारों ने अपने ओएमआर उत्तर पत्रक में प्रश्न पुस्तिका शृंखला नहीं अंकित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *