मारवाड़ी युवा मंच नगर शाखा ने रक्तदान शिविर लगाया, 39 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

खूंटी: मारवाड़ी युवा मंच नगर शाखा ने रविवार को रक्तदान शिविर लगाया। इसमें 39 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ० नागेश्वर मांझी , समाज के वरीय सदस्य संतोष पोद्दार एवं श्रीपाल जैन, पूर्व अध्यक्ष उदय लाल भाला, वर्तमान अध्यक्ष अंकित जैन एवं राँची सेवा सदन की टीम से आए डॉ० एस कुमार ने किया।
संतोष पोद्दार ने रक्तदान के फायदे बताए जैसे की दिल का दौरा का खतरा कम होना, कैंसर का खतरा कम होना, वजन घटने में मदद आदि।
मंच के रक्त दान संयोजक विशाल जैन ने बताया को पिछले 6 माह में मारवाड़ी युवा मंच ने खूँटी के जरूरमंदों को 38 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया है जो की जिलेवासियों का भरोसा मंच का प्रति दर्शाता है।
रक्तदाताओं ने मारवाड़ी युवा मंच से रक्तदान के अनुभव के बारे में बताया कि वे रक्तदान के लिए बुलाए का इंतजार नहीं करते है, उन्हें औरों की परवाह है, खुद पर गर्व है, वे रक्तदान के लिए बहाने नहीं बनाते और सबसे बड़ी बात रक्तदान करने में उन्हें डर भी नहीं लगता है।
सचिव ने इस सफलता का रहस्य सभी सदस्यों का सामूहिक प्रयास को दिया ।
सेवा सदन की टीम ने सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो दे कर उनको सम्मानित किया।
2017 से अबतक हमने 20 वाँ शिविर लगाए हैं।शिविर को सफल बनाने में पूर्व अध्यक्ष उदय लाल भाला, निवर्तमान अध्यक्ष अखिल सरावगी, अध्यक्ष अंकित जैन, सचिव मुकुल पीपुरिया, कोषाध्यक्ष ओम शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा एवं आशीष अग्रवाल, संयोजक विशाल जैन, स्वेता भाला, अनुराग प्रतीक, प्रिंस अग्रवाल, मोनी जैन, अशोक जैन, विकाश जैन, प्रवीण जैन, संकित जैन, गौरव जैन, रोहित जैन, निश्चय बाहेती, राजेश सरावगी आदि का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *