शहीद जीतराम बेदिया को अमर शहीद का दर्जा दिया जाए : राजेश कच्छप
रांची : खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने झारखण्ड विधान सभा के शीतकालीन सत्र में देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में रांची जिला अंतर्गत ओरमांझी प्रखण्ड के गगारी गांव में जन्मे जीतराम बेदिया को अमर शहीद का दर्जा देने की मांग रखी। विधायक राजेश कच्छप ने सरकार से पूछा कि 23अप्रैल 1858 के घनघोर संघर्ष के बाद ब्रिटिश हुकूमत ने मौत के घाट उतार दिया तथा ऐसे वीर महापुरुष पराक्रमी सेनानी को शहीद का दर्जा नहीं दिया गया। जिसके उत्तर में सरकार विषय के प्रति संवेदनशील है तथा इस संबंध में विशेषज्ञ समिति से जांच कराकर फलाफल के आधार पर समूचित निर्णय लिये जाने की आश्वासन मिला है।

