मुहर्रम की पाँचवीं पर सभी इमामबाड़े, अखाड़े में नियाज़ फातिहा के बाद खड़ा किया गया निशान

रांची: मुहर्रम के पांचवी पर शहर के सभी इमामबाड़े, अखाड़े में पूरे अक़ीदत व मोहब्बत के साथ खड़ा किया गया मुहर्रम के(अलम) निशान। बाद नमाज़ ईशा 9 बजे लेक रोड स्थित लीलू अली अखाड़ा के परमुख्य इमाम बाड़े में प्रमुख खलीफा मो सज्जाद नेतृत्व में नेयाज फातेहा के बाद निशान खड़ा किया। इस अवसर पर तीनो परमूख्य खलीफा सहित कई गण्यमान लोग उपस्थित रहे। धौताल के इमामबाड़ा गव्ला टोली हिन्दपाड़ी में जमशेद अली उर्फ पापु गद्दी के नेतृत्व में निशान खड़ा किया गया। इमाम बक्श आखडा के इमामबाडा में परमूख खलीफा सह सेन्ट्रल मोहर्रम कमिटी के सरपरस्त मो सईद, मो महजूद के नेतृत्व में निशान खड़ा किया गया। सभी इमामबाड़े, अखाड़े में अश्त्र शास्त्र का खेल प्रदशन इमामबाड़े के समक्ष ही किया गया। तीनो परमुख इमामबाड़े में आए सभी गणमान्य, तीनो प्रमुख खलीफा और सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के पदाधिकारियों को पगड़ी बांधकर, माला पहना कर सम्मानित किया गया। तीनो इमामबाड़ों के परमुख खलीफा को इनके अंतर्गत आने वाले खिफाओ ने अपने अपने प्रमुख खलीफा को सलामी देने के बाद हुसैनी नारों के साथ निशान खड़ा किया। इस अवसर पर मुख्य रूप सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महा सचिव अकील उर रहमान, अध्यक्ष जावेद गद्दी, उपाध्यक्ष आफताब आलम, सचिव मो तौहीद, महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष स्लाहुद्दीन संजू, प्रधान महासचिव मो इस्लाम, हाजी फिरोज़, मो शमीम, मो रब्बानी, वसीम बब्लू, अफरोज आलम, अताउर्रहमान बादशाह, हैदर गद्दी, वाहिद खान, मो हुसैन, मासूम गद्दी, जमील गद्दी, मो इस्लाम, महबूब आलम, रोजन गद्दी, मो आलम, कमांडर हुसैन, समेत कई लोग थे। सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकील उर रहमान ने बताया कि आज से वभिन्न आखड़ों में रस्मे पगड़ी एवं खेल प्रदर्शन शरू हो गया है जो पहलाम 9 अगस्त तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *