मारावाड़ी युवा मंच नगर शाखा ने पेंटिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन
खूंटी: मारवाड़ी युवा मंच नगर शाखा द्वारा रविवार को राजस्थान भवन में इंटर स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के 20 से ज्यादा स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जूनियर सेक्शन में 40 एवं सीनियर सेक्शन में 30 बच्चों ने अपनी पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिता में अपने हुनर को प्रस्तुत किया।
जज के रूप में सुब्रा दास, सी घोष एवं आशीष महतो मौजूद थे। उन्होंने बच्चों को पेंटिंग की बारीकियां समझाई और बेहतर पेंटिंग बनाने के लिए प्रेरित किया।
जूनियर सेक्शन से प्रथम पुरस्कार – निरुपमा कुजूर ( ऊर्सलाइन कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम), द्वितीय पुरस्कार – अमन राज ( डी०ए०वि० पब्लिक स्कूल), तृतीय पुरस्कार – पूजा कुमारी (कैथरीन एकेडमी) एवं सीनियर सेक्शन में प्रथम पुरस्कार सौम्या पीहू ( डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल),द्वितीय पुरस्कार प्रणब प्रसाद सिंह (स्प्रिंगडेल्स पब्लिक स्कूल), *तृतिय पुरस्कार पूर्वी सिंह (एस०डी० ए० स्कूल)_को मिला। सभी विजेताओं को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट दिया गया। इसके साथ ही हर प्रतिभागी को सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट दिया गया।
मंच के पूर्व अध्यक्ष उदय लाल भाला ने बच्चों से उत्साहवर्धक बातें कही। मंच के अध्यक्ष अखिल सरावगी ने कहा की मंच बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करती है। आज के कार्यक्रम की संयोजिका रिंकू जैन एवं प्रियंका जैन ने कहा की बच्चों की प्रतिभा को तराशने एवं उन्हें बेहतर कलाकार बनने के लिए मंच प्रोत्साहित करता है। सचिव मुकुल पिपुरिया ने बताया अभी डेंगू का प्रकोप चरम पर है जिसमे की मरीजों में प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है। मंच लगातार जरूरतमंदों को प्लेटलेट्स एवं रक्त उपलब्ध करवा रही है । जुलाई माह में मंच ने 11 यूनिट्स ब्लड एवं प्लेटलेट्स जरूरतमंद को उपलब्ध करवाया है। यानी की मंच न सिर्फ समाज में युवा विकास के लिए काम कर रही है साथ ही साथ लोगों की जान बचाने में भी अपनी भूमिका अदा कर रही है। मंच का संचालन प्रियंका जैन ने किया।
पेंटिंग प्रतियोगिता को सफल बनाने में पूर्व अध्यक्ष उदय लाल भाला, पूर्व अध्यक्ष अंकित जैन, अध्यक्ष अखिल सरावगी, सचिव मुकुल पिपुरिया, कोषाध्याक अनुराग प्रतीक, गौरव जैन, प्रवीण जैन, राजेश मिश्रा, संदीप पिपूरिया, रोहित जैन, अशोक जैन, ओम शर्मा, रिंकू जैन, प्रियंका जैन, नेहा सरावगी, शिवांगी पिपरिया, श्वेता भाला, निक्की जैन, नूपुर अग्रवाल, रुचि अग्रवाल आदि का सहयोग था।

