राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिले में होंगे कई खेल
साहिबगंज
पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवम युवा कार्य विभाग झारखंड, रांची के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन साहेबगंज द्वारा 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिले में कई स्थानों पर खेलकूद का आयोजन किया जाएगा।
वहीं खिलाड़ियो के प्रेरणा स्त्रोत रहे हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के तस्वीर पर माल्यार्पण भी किया जाएगा।
सिदो कान्हु स्टेडियम,साहेबगंज एवम +2 बी. डी. उच्च विद्यालय, सकरीगली , तालझारी में बालक एवं बालिकाओं के लिए एथलेटिक्स के विभिन्न स्पर्धा आयोजित किए जायेंगे जिसमे 60 मीटर,100 मीटर,300 मीटर,400 मीटर,800 मीटर,1500 मीटर,लंबीकुद, ऊंची कूद, शॉटपुट थ्रो, जेवलिन थ्रो समेत अन्य स्पर्धा के अलावा बालक , बालिका कबड्डी, खो खो,बैडमिंटन, वॉलीबॉल समेत अन्य खेलों का अयोजन किया जाएगा।
वही जिला प्रशासन के अन्य संस्थानों द्वारा रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमे जिला खेल कार्यालय अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।