राज्य हिन्दु धार्मिक न्यास बोर्ड की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर
रांची: झारखंड राज्य हिन्दु धार्मिक न्यास बोर्ड की द्वितीय बैठक न्यास बोर्ड के कार्यालय हिनू में संपन्न हुई। बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने की। बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। आज की बैठक में सदस्य राकेश सिन्हा, संजीव तिवारी, अजय मिश्रा, न्यास बोर्ड कार्यालय के अधीक्षक अशोक राय उपस्थित हुए।
बैठक की जानकारी देते हुए सदस्य राकेश सिंह ने बताया कि
बैठक के दौरान कई गंभीर मसले भी सामने आये जैसे- देवघर में कई ऐसे न्यास बोर्ड के जमीन हैं जिनपर कावांरियों के सुविधा के लिए बनी धर्मशाला को फर्जीवाड़ा करते हुए बेच दिया गया या उसपर होटल बना दिया गया जो गंभीर मामला है। बैठक में सदस्यों ने यह प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि अविलंब उन चिन्हित धर्मशालाओं को न्यास बोर्ड अपने कब्जे में लेगी और फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित हुआ कि जिन मंदिरों का निबंधन नहीं हो पाया है उनका निबंधन 15 दिनों के अंदर कराने की दिशा में बोर्ड पहल करेगी और नई कमिटी का गठन करेगी।
तमाम जिलों में स्वंयसेवकों की एक कमिटी का गठन किया जाएगा जो मंदिर के रख-रखाव सहित निबंधन की प्रक्रिया में अपनी महत्ती भूमिका अदा करेगी। इसके साथ-साथ राज्य के कई ऐसे मंदिर हैं जिनकी भूमि अतिक्रमित किया गया उनको अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा और वहां श्रद्धालुओं के लिए मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ साथ यह भी निर्णय लिया गया है कि स्वंयसेवकों का प्रशिक्षण शिविर अगस्त माह में करवाया जाएगा।
इसके साथ ही वर्तमान अधीक्षक अशोक राय का त्याग पत्र स्वीकार करते हुए सुधीर कुमार उपाध्याय को अधीक्षक का प्रभार सौंपा गया।

