कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधानसभा चुनाव सहित कई मुद्दे पर हुई चर्चा

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गई है। कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में बुधवार को सर्किट हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रभारी गुलाम अहमद मीर उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की। बैठक कांग्रेस के विधायकों ने अपनी अपनी बातों को रखा। प्रदेश प्रभारी ने सभी विधायकों को चुनाव की तैयारी में जुट जाने की बात कही। साथ ही कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए क्षेत्र की जन समस्याओं का समाधान करने की बात कही। वहीं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि संगठन का एक एक कार्यकर्ता पार्टी के लिए समर्पित है और आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाने लिए लिए तैयार है। वहीं 26 जुलाई से दो अगस्त तक विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर भी चर्चा हुई। कांग्रेस विधायक दल के नेता का रिक्त पद पर भी चर्चा हुई है।बैठक के दौरान सदन में आने वाले विभिन्न विभागों से संबंधित सवाल और उनके जवाब को माकूल तरीके से देने को कहा गया। बैठक में कृषि पशुपालन एवम सहकारिता मंत्री दीपिका पांडेय,स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता,ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी, विषयक अकेला यादव,राजेश कच्छप,रामचंद्र सिंह,जेपी पटेल सहित कांग्रेस के विषयक उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *