लातेहार में धूमधाम से निकली शिव बारात,पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम सहित कई अतिथि हुए शामिल
लातेहार : महाशिवरात्रि पर शहर के बाजारटांड स्थित शिव मंदिर से भव्य शिव बारात निकली। भगवान शिव और माता पार्वती आकर्षक परिधान में नजर आई। पूरे गाजे बाजे के साथ शिव विवाह उत्सव का आयोजन किया गया। बारात में विभिन्न झांकियां निकाली गईं, जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनीं। हजारों श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए और भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए। जगह-जगह महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिससे भक्तों में हर्षोल्लास का माहौल बना रहा।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक, पूर्व विधायक बैजनाथ राम, राजेश अग्रवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, सुनील कुमार यादव, पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, मिनी प्रसाद, संतोष अग्रवाल, उमेश प्रसाद, दुर्गा प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।शिव बारात के दौरान नगर की गलियां ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठीं। श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी मुस्तैद दिखा। मौके पर एसडीपीओ अरविंद कुमार और थाना प्रभारी दुलाड़ चौड़े ने सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सका।शिव भक्तों की आस्था और श्रद्धा से सराबोर इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र को भक्ति के रंग में रंग दिया। आयोजन समिति एवं स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से यह भव्य कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

