पत्रकार की पत्नी के श्राद्धकर्म में शामिल हुए कई चर्चित चेहरा,दी गई श्रद्धांजलि
अनूप कुमार सिंह
भोजपुर(आरा)भोजपुर जिले के चरपोखरी प्रखंड के सोनवर्षा गांव के रहने वाले न्यूज़ 18 आरा के संवाददाता चंदन मिश्रा की पत्नी स्व रंभा कुमारी के असामयिक निधन उपरांत उनके श्राद्धकर्म में राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर तक बड़े बड़े दिग्गज नेता व चर्चित चेहरा शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किये।उक्त श्राद्धकर्म कार्यक्रम उनके पैतृक गांव सोनवर्षा में संपन्न हुआ।इस मौके पर रंभा कुमारी की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां श्री लक्ष्मी नारायण तोताद्री मठ सोनवर्षा के मठाधीश स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज के निर्देशन में विद्वान पुरोहित लोगों ने विधिवत रूप से पूजा पाठ कराया।वहीं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया।इस दौरान जरूरतमंदों बेसहारा लोगो के बीच वस्त्र वितरण किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा में आये हुए हजारों की संख्या में लोगो ने स्व रंभा देवी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।गौरतलब हो कि जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री मिश्रा कि पत्नी रंभा कुमारी की अचानक इलाज के दौरान मौत हो गई थी।जहां उनके मृत्यु उपरांत आयोजित श्राद्धकर्म सह श्रधांजलि सभा में बिहार के कोने कोने व भोजपुर जिले से आये हुए हजारों की संख्या में जनप्रतिनिधि, राजनेता,सामाजिक कार्यकर्ता,पत्रकार और जिला प्रशासन से कई लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।इस दौरान पत्रकार चंदन मिश्रा व उनके दो वर्षीय पुत्र से मिलकर संवेदना प्रकट किया।वही देर रात तक लोगो का आने का सिलसिला जारी रहा।

