सीएजी की रिर्पोट में खुलासा, बिहार के सरकारी अस्पतालों में आवारा कुत्ते घूमते हैं

पटनाः सीएजी की रिर्पोट में कहा गया है कि बिहार के सरकारी अस्पतालों में आवारा कुत्ते घूमते हैं। जहानाबाद जिला अस्पताल परिसर में आवारा कुत्ते देखे गए। मधेपुरा जिला अस्पताल में अगस्त 2021 में आवारा सुअरों का झुंड दिखा। मधेपुरा जिला अस्पताल में कूड़ा और खुला नाला पाया गया। जहानाबाद जिला अस्पताल में नाले का पानी, कचरा, मल, अस्पताल का कचरा बिखरा मिला। सीएजी ने अनुशंसा की है कि आवश्यक संख्या में डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल और अन्य सहायक कर्मचारियों की भर्ती सुनिश्चित हो। जिला अस्पतालों में पर्याप्त मानव बल, दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता की निगरानी की जाए। सीएजी की रिपोर्ट में बिहार की स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल कर रख दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 2005 और 2021 में कोई अंतर नहीं है। बिहार के जिला अस्पतालों में कुत्ते और सुअरों का बसेरा है। रिपोर्ट में बिहार सरकार के क्रिया कलाप पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है।रिपोर्ट में बताया गया है कि 2013 और 2018 के आंकड़ों से पता चला है कि स्वास्थ्य संकेतक के मामले में बिहार की स्थिति राष्ट्रीय औसत के बराबर नहीं है। जांच में यह पाया गया है कि जिला अस्पतालों में बेड की भारी कमी है। इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड की तुलना में बेड की कमी 52 से 92% के बीच थी।बिहार शरीफ और पटना जिला अस्पताल को छोड़ दें तो 2009 में स्वीकृत बेड के केवल 24 से 32% ही मिले। सरकार ने वर्ष 2009 में इन अस्पतालों में बेड की संख्या को स्वीकृत किया था। 10 साल बाद भी वास्तविक बेड की संख्या को नहीं बढ़ाया गया। जिला अस्पतालों में ऑपरेशन थिएटर की स्थिति भी अच्छी नहीं है। एनएचएम गाइड बुक में निर्धारित 22 प्रकार की दवाओं के सैंपल में औसतन 2 से 8 प्रकार की दवाएं मिली है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि ओटी में आवश्यक 25 प्रकार के उपकरणों के विरुद्ध केवल 7 से 13 प्रकार के उपकरण ही उपलब्ध थे। आइपीएचएस के अनुसार, सभी जिला अस्पतालों में 24 घंटे ब्लड बैंक की सेवा होनी चाहिए। लेकिन 36 जिला अस्पताल में से 9 बिना ब्लड बैंक के कार्यरत हैं। वित्तीय वर्ष 2014 से 2020 के दौरान लखीसराय और शेखपुरा को छोड़कर सभी जिलों में बिना लाइसेंस के ब्लड बैंक चल रहे थे। ऐसा इसलिए क्योंकि निरीक्षण के दौरान केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की टिप्पणी का सरकार ने अनुपालन नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *