पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों में कई किशोरियों को ऑन द स्पॉट मिला सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ
खूंटी: राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार”* कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी योजनाएं लाभुकों के द्वार तक पहुंच रही हैं।
इसके अलावा इस कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों की समस्याओं एवं शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी सुनिश्चित किया जा रहा है। खूंटी प्रखंड की लाभुक अभिलाषा टूटी ने कहा कि इस सहायता को वो अपनी आगे की पढ़ाई के लिए उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे साथ मेरी पांच और दोस्तों ने भी इस शिविर में आकर लाभ प्राप्त किया। हम और लोगों को भी प्रेरित करेंगे की शिविर में आय।
पंचायत स्तरीय शिविर में किशोरियों को सरकार की योजनाओं का लाभ सहज रूप से मिल रहा है। योजना के लाभ मिलने के पश्चात सभी किशोरियों ने सरकार व जिला प्रशासन का धन्यवाद कर अन्य किशोरियों को शिविर का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करने की बात कहीं। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का उद्देश्य बालिकाओं, किशोरियों को शिक्षा से जोड़ना और वयस्क होने पर उसकी शादी के लिए जरूरी सहायता करना है। इस योजना के सहयोग से किशोरियों को स्कूलों से जोड़े रखना है। साथ ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना तथा किशोरियों के शिक्षा पर जोर देना।
“राज्य सरकार के द्वारा लाखों किशोरियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के तहत आठवीं क्लास से बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया जायेगा। आठवीं और नौवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं को 2500 रुपये का आर्थिक लाभ मिलेगा। वहीं 10वीं, 11वीं और 12वीं में पढ़ने वालों को 5000 रुपये तथा इसके बाद 18-19 वर्ष की आयु पूरी होने पर 20 हजार रुपये का एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा।