पतरातू में बड़े ही धूमधाम से निकाला गया मंगला जुलूस
पतरातू में मंगला जुलूस बड़े ही भव्य अंदाज में निकाला गया मंगला जुलूस। जुलूस राम जानकी मंदिर परिसर से होते हुए पतरातू बाजार ,मेन रोड ,स्टेशन रोड ,भगत सिंह चौक, ब्लॉक मोड़ आदि गलियों चौराहों भ्रमण करते हुए जय श्री राम के उद्घोष के साथ पुरा पतरातू गूंज उठा। इस मौके पर युवाओं ने जोश खरोश के साथ कई करतब दिखाए । रामनवमी कमेटी के लोग एवं गणमान्य लोग भी मंगला जुलूस में शामिल हुए। मनमोहन प्रसाद गुप्ता, मनोज पाठक, पंचायत समिति सदस्य गिरीजेश कुमार ,सुशील सिंह, संतोष गुप्ता, महानंद सिंह ,उदय अग्रवाल, महेंद्र गोप, नारायण साव नरेश साव राजेश गुप्ता, सागर कुमार, रामप्रवेश विश्वकर्मा सहित सैकड़ों संख्या में लोग शामिल हुए। मंगला जुलूस के मौके पर छोटे-छोटे बच्चों में गजब की उत्साह देखने को मिली। साथ ही साथ युवाओं ने लाठी तलवार एवं अन्य पारंपरिक हथियारों का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजईमान हो गया। भगवान श्री राम के प्रति आस्था लोगों में साफ देखी जा सकती थी।

