जरिया गढ़ में धुवासी पूजा के साथ हुई मंडा पूजा की शुरुआत 
खूंटी: जरिया गढ़ में मंडा पूजा की शुरुआत धुवासी पूजा के साथ हुई. आज से तीन दिन तक 51 भागतिया तीन दिनों तक उपवास पर रह कर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करेंगे. मुख्य पुजारी मुरली दास के द्वारा विधिवत पूजा पाठ कराया जायेगा. मुख्य पटभक्ता राजू नायक सहयोगी सीटू नायक के नेतृत्व में सभी पूजा पाठ किया जाएगा. वहीं समाज सेवक राहुल कुमारने बताया की 13 अप्रैल को दिन रात्रि में भजन कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. वहीं 14 को दिन में आग में चलना(फूलकुंदी )एवं झूलन के उपरान्त 12बजे से सस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया है.
मंडा पूजा सभी कार्यक्रम में अहम भूमिका के रूप मे कमलेश राम, राकेश राम, राहुल केशरी, कृष्णा राम, मुकेश राम, भोला राम,केश्वर साहू, संक्रशन साहू,अनिल मिश्रा,विनय गुप्ता, अमर गुप्ता,विश्वनाथ राम, कीनू मुंडा, संजीत राम, संतोष राम, जीवन राम,विष्णु ठाकुर,प्रमोद सिंह, रविन्द्र राम,प्रकाश नायक, रोहित लाल,जितनाथ नायक,ऐतवा मुंडा,विवेक राम, नीतेश नायक की रहती है.