बड़ा हादसाः धनबाद में ठनका गिरने से 25 लोग घायल
धनबाद: धनबाद में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। बलियापुर के आमझर पंचायत के समीप राजवाड़ी मंदिर मंदिर में ठनका गिरने से 25 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ईलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में एडमिट कराया गया है। इसमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। जिसमें पांच महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताते चलें कि राजवाड़ी मंदिर में काफी संख्या में महिलाएं पूजा करने पहुंची थीं, उसी समय मंदिर परिसर में ठनका गिरा। जिससे कारण पूजा कर रही महिलाएं और बच्चे ठनका के चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि महिलाएं अपने हांथों में तांबे और पीतल की थाली ली हुई थीं।इस कारण ठनका का ज्यादा असर हो गया।

