डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के नए भवन का उद्घाटन करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया

रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) का प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय संयोजक अभिषेक झा के नेतृत्व में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव से मिलकर विश्वविद्यालय के नए भवन को खोलने एवम वहां कक्षाएं संचालित करने के लिए पुष्पगुच्छ देकर धन्यवाद दिया ।

मौके पर अभिषेक झा ने कहा कि विश्वविद्यालय में नए सेशन के एडमिशन होने के बाद यहां छात्र-छात्राओं की संख्या अत्याधिक बढ़ गई है जिसके कारण यहां के छात्र छात्राओं को कक्षा में पढ़ाई करने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था साथ ही पुराने बिल्डिंग के कुछ क्लास में बैठने की सही व्यवस्था भी नहीं हो पा रही थी, एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नया भवन खाली पड़ा हुआ था और दूसरी तरफ पुराने भवन में छात्र छात्राओं को बैठने की जगह नहीं मिल पा रहा था जिसको लेकर आजसू छात्रहित नए भवन खोले एवम वहा भी कक्षाएं संचालित करने की मांग को लेकर कई महीनो से चरणबद्ध आंदोलन कर रहे थे।
साथ ही अभिषेक झा ने आगे कहां की विश्वविद्यालय प्रशासन कल झारखंड के स्थापना दिवस के मौके पर विश्वविद्यालय के नए भवन का उद्घाटन माननीय कुलाधिपति श्री रमेश बैश जी से करवाया गया जिसके लिए आजसू डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री तपन शांडिल्य जी कुलसचिव नमिता सिंह जी एवं पूरे विश्वविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करती है साथ ही मांग करती है नए भवन में अब जल्द कक्षाएं संचालित की जाए।

विश्वविद्यालय के कुलपति श्री तपन शांडिल्य जी ने आजसू के सदस्यों से कहा की जिस तरह आपके नए भवन की खोलने की मांग को पूरा किया गया है उसी प्रकार से जल्द वहां कक्षाएं संचालित की जाएगी।
मौके पर मुख्य रूप से: रित्विक ,बबलू, सागर, रहमान ,रोहित, ज्योतिष, दीप राजकुमार , अशफाक के अलावा कई छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *